मनोरंजन
Trending

Kangana Ranaut Emergency: विवादों में घिरी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’

Kangana Ranaut Emergency Controversy: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी इन दिनों चर्चा का विषय का बनी हुई है। आलम यह है कि इमरजेंसी (Emergency) विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। खबरों के मुताबिक कंगना की इमरजेंसी को लेकर इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) की ओर से आपत्ति जताई गई है। साथ ही पार्टी ने कंगना रनौत के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है। मालूम हो कि कंगान की इस फिल्म में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के शासन काल में सन् 1975-77 के दौर में देश में लगी इमरजेंसी की कहानी को दिखाया जाएगा।

विवादों में घिरी कंगना की ‘इमरजेंसी’

गौरतलब है कि खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की इमरजेंसी को लेकर आपत्ति जताई है। कांग्रेस के मुताबिक फिल्म इमरजेंसी में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कंगना रनौत के सामने शर्त रखते हुए कहा है कि पहले उनको इमरजेंसी फिल्म दिखायी जाए। इसके अलावा एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने ये भी कह दिया है कि ‘कंगना रनौत बीजेपी की एजेंट हैं और सत्ताधारी पार्टी के कहने पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की छवि के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रही हैं।’

रिलीज हो चुका है इमरजेंसी का टीजर

कांग्रेस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सूबे के भाजपा (BJP) प्रवक्ता राजपाल सिंह का मानना है कि ‘फिल्म इमरजेंसी (Emergency) के टीजर को देखने के बाद विपक्षी दल में खलबली मच गई है। क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन काल में ही देश पर आपातकाल का काला धब्बा लगा है.’ बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी की टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें कंगना हूबहूब इंदिरा गांधी के लुक में नजर आ रही हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button