DigiYatra App : अब एयरपोर्ट पर होगी मोबाइल से एंट्री दोस्तों हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए इस बार इंडिपेंडेस डे के अगले दिन एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली और बेंगलुरू एयरपोर्ट ने घरेलू यात्रियों के फेसियल रिकॉग्निशन के लिए एक ऐप ‘डिजियात्रा की शुरुआत की है. जी हाँ दोस्तों इस ऐप के होने से यात्रियों को एयरपोर्ट पर एंट्री में होने वाली तमाम झंझटों से छुटकारा मिल जाएगा.
App से होगी सारे चेकप्वाइंट पर एंट्री
अभी इस ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च हुआ है और जल्द ही इसे फुल स्केल पर पेश किया जा सकता है. आपको बता दे की डेल्ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक बयान में बताया कि इस ऐप की मदद से से चेहरे की पहचान के आधार पर सभी चेकप्वाइंट पर यात्रियों की एंट्री होगी. एयरपोर्ट की एंट्री, सिक्योरिटी चेक और बोर्डिंग गेट तीनों जगहों पर ऐप से ही काम हो जाएगा. दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी इसे घरेलू यात्रियों के लिए टी3 टर्मिनल पर शुरू किया गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से हुई शुरुआत
इस टर्मिनल से एयर एशिया इंडिया , एअर इंडिया , इंडिगो , स्पाइसजेट और विस्तारा का परिचालन होता है. वहीं बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने अलग से एक बयान में बताया कि डिजियात्रा बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम के बीटा वर्जन को विस्तारा और एयर एशिया की उड़ानों में टेस्ट किया गया है. डायल ने बताया कि डिजियात्रा ऐप का बीटा वर्जन एंड्रॉयड ओएस के लिए प्लेस्टोर पर उपलब्ध है. अगले कुछ सप्ताह के दौरान यह ऐप एप्पल के आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो जाएगा दोस्तों DIAL का ये भी कहना है कि यह चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक पर आधारित बायोमीट्रिक इनेबल्ड सीमलेस ट्रैवल एक्सपीरियंस है.
रजिस्ट्रेशन के लिए यात्रियों को आधार के डिटेल्स देना होगा
इस एप्प के जरिए यात्रियों को बिना दिक्कतों के और बिना कागजातों के एयरपोर्ट पर एंट्री दिलाना है. वहीं इस ऐप की मदद से यात्रियों को अब हवाई यात्रा करने के लिए कागजात लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी. अब हर चेक प्वाइंट पर बायोमीट्रिक टेक्नोलॉजी से उनकी पहचान हो जाएगी. बता दे की यह पूरा प्रोसेस बेहद सुरक्षित भी है. अभी डिजियात्रा ऐप का इस्तेमाल करना पूरी तरह से यात्रियों की अपनी इच्छा पर निर्भर है. जो यात्री इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे इसे डाउनलोड कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए यात्रियों को आधार के डिटेल्स देने होंगे. इसके अलावा उन्हें कोविड-19 वैक्सीनेशन की जानकारियों के साथ एक सेल्फी अपलोड करने की जरूरत होगी