राज्य

Electoral Bonds: PM मोदी ने कहा इलेक्टोरल बॉन्ड पर जो आज नाच रहे हैं, पछताएंगे | PM Modi on electoral bonds

Electoral Bonds: दोस्तों एक बहुत पहले की घटना है रात में चोर चोरी करके भाग रहा है जनता उसके पीछे पकड़ो पकड़ो चोर चोर चिल्लाती हुई पीछे भाग रही है आगे जाकर चोर छुप जाता है (PM Modi on electoral bonds) फिर चोर जनता की भीड़ में शामिल होकर उनके साथ पकड़ो चोर चोर चिल्लाता हे और अब यही काम मोदी जी कर रहे है

ये कहावते तो आपने जरूर सुनी होगी खिशियानी बिल्ली खम्बा नोचे, चोरी ऊपर से सीनाजोरी ये कहावते पीएम मोदी पर बिल्कुल सटीक बैठती है जी हाँ, आखिरकार मोदी जी इलेक्टरोल बॉन्ड चंदे चोरी को लेकर बोले लेकिन ऐसा बोले कहा जो लोग इसको लेकर नाच रहे हैं गड़बड़ कर रहे हैं वो पछताने वाले हैं.

इलेक्टोरल बॉन्ड पर जो आज नाच रहे हैं, पछताएंगे

मोदी जी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था की नागरिकों को ये जानने का हक नहीं है की राजनीतिक पार्टियों को चन्दा कहाँ से मिला है ? और अब कह रहे है हमने स्कीम बनाई तो चंदे के सोर्स पता चला कोई भी सिस्टम परफेक्ट नहीं होता कुछ कमियां हो सकती हैं दोस्तों सिस्टम मजबूत बनाया होता कमियां होती ही क्यों मतलब साफ हैं समझे कुछ ?

थांथी टीवी के साथ एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि हम इलेक्टोरल बॉन्ड लेकर आए इसलिए आज आप बता पा रहे हैं कि किसने-किसको पैसा दिया. ये भी जानकारी मिल पा रही है कि कितना पैसा किस तरह से दिया गया. अगर ऐसा नहीं होता तो आपको इस बारे में पता ही नहीं चलता.

मतलब मोदी जी ये कह रहे है की उन्होंने इलेक्टरोल बॉन्ड बनाया चलो अच्छी बात है हमे तो लगता था अरुण जेटली ने बनाया तो पीएम मोदी कह रहे है की ये उनकी योजना है उनका ख्वाब है लेकिन इसके बाद पीएम मोदी ने जो बात बोली न वो सुनकर आपको लगेगा आखिर पीएम मोदी किसको निसाने पर ले रहे है पीएम मोदी ने आगे कहा जो लोग आज इसको लेकर नाच रहे है उनको पछताना पड़ेगा 2014 से पहले भी चुनाव में पैसे खर्च होते थे? कोई एजेंसी बता सकती है क्या कि ये पैसा कहां से आता था और कहां खर्च होता था?

आखिर मोदी जी किसको कह रहे है जो लोग नाच रहे है कौन लोग नाच रहे है इलेक्टरोल बॉन्ड का खुलासा सुप्रीम कोर्ट ने किया cji dy चंद्रचूड़ ने एसबीआई को जब आदेश दिया उसको फटकार लगाई तब जाकर तो बॉन्ड का सच सामने आया है चंद्रचूड़ ने ही इलेक्टरोल बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिया था पीएम मोदी कह रहे है नाच रहे है गलती की है क्योंकि इलेक्टरोल बॉन्ड वो लेकर आए तो इस वजह से देश की जनता को पता चला है लेकिन देश की जनता को इलेक्टरोल बॉन्ड से नहीं पता चला चंदे का धंदा बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ये सच बहार आया है नहीं तो जैसे अभी तक छुपाया गया आगे भी छुपा रहता

ED की कार्रवाई पर PM मोदी क्या बोले?

PM मोदी ने केंद्रीय एजेंसियों पर भी जवाब दिया. कहा कि ED एक स्वतंत्र एजेंसी है और स्वतंत्र काम कर रही है. हम उनके काम में दखल नहीं देते. ED के पास 7 हजार मामले हैं. इसमें से 3 प्रतिशत से भी कम मामले राजनेताओं से जुड़े हैं. मोदी के मुताबिक, जब अभी का विपक्ष सत्ता में था तो बहुत कम नकदी की जब्ती की गई थी. हमारी सरकार में 2200 करोड़ रुपए जब्त किए हैं. इसका मतलब है कि एजेंसियों का ऑपरेशन लीक नहीं हो रहा है. इसीलिए ये सब पकड़ में आ रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि नकदी के बंडल जब्त किए जा रहे हैं. वॉशिंग मशीन के अंदर भी रखा कैश बरामद किया जा रहा है. पानी के पाइप, बिस्तर आदि में बंडल रखे जाते हैं. पीएम के मुताबिक, ‘एक कांग्रेस सांसद के पास से 300 करोड़ रुपये जब्त किए गए. वहीं बंगाल में जहां मंत्रियों के पास से पैसे पकड़े गए. मुझे नहीं लगता कि इस देश के लोग यह सब बर्दाश्त करने के लिए तैयार हैं.’

बिल्कुल मोदी जी आपकी बात से में सहमत हु देश के लोग ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकते लेकिन उनका क्या जिन भ्रष्टाचारियों की आप अपनी वाशिंग मशीन में सफाई कर रहे हो उनके पाप धोय जा रहे है आपको नहीं लगता मोदी जी आपको किसी एक बात पर टीके रहना चाहिए कल तक आप कुछ ओर कह रहे थे आज कुछ और विनोद देखे न देखे पर जनता सब देख रही है

सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाई तो क्या मोदी जी ये कहना चाहते है सुप्रीम कोर्ट ने गलत किया ये एक चर्चा का विषय है दोस्तों चुनावी बॉन्ड की जो लिस्ट आई उसमे किसने किसको चन्दा दिया सब था सबसे ज्यादा चन्दा मोदी जी को बीजेपी को मिला ये सारी कंपनी वो थी जिन पर ed, cbi या इंकम टैक्स की raid पड़ी हुई है जिन रैलियों में मोदी जी बोलते थे भ्रष्टाचारियों को बक्षा नहीं जाएगा भ्रष्टाचार को लेकर ज़ीरो tolrence की बात करते थे वो रैलिया ही उन कंपनी के चंदों के पैसों से हो रही थी ,,जिनपर ईडी ,सीबीआई की raid लग रही थी अब क्या भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी जी कुछ बोल सकते है आपकी इस पर क्या राय है हमे कमेन्ट कर जरूर जरूर बताएँ

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button