टेक

QR code for medicine: अब QR कोड से होगी असली और नकली दवाओं की पहचान

QR code for medicine: दवाइयां हम सभी के जीवन का एक बहुत जरूरी हिस्सा है. जब भी हम बीमार पड़ते हैं तो हमें दवाइयों की जरूरत पड़ती है. आजकल मार्केट में कई Fake Medicines आ गई हैं.

QR code for medicine: दवाइयां हम सभी के जीवन का एक बहुत जरूरी हिस्सा है. जब भी हम बीमार पड़ते हैं तो हमें दवाइयों की जरूरत पड़ती है. आजकल मार्केट में कई Fake Medicines आ गई हैं.बता दे की ऐसे में इन दवाइयों पर नकेल कसने के लिए एक बेहद जरूरी फैसला लिया है. इस फैसले में सरकार ने दवा पर QR Code यानी बारकोड लगाना आवश्यक होगा. यह क्यूआर कोड 1 अगस्त 2023 से लगाना आवश्यक होगा. सरकार ने यह आदेश दवा बनाने वाली सभी फर्मा कंपनी को दे दिया है. इससे मार्केट में बिकने वाली नकली दवाइयों पर नकेल कसी जा सकेगी. आपको बता दे की इस तरह की दवाइओं को आधार मेडिसिन कहा जाएगा.QR code for medicine

QR code for medicine इन क्यूआर कोड में किन जरूरी चीजों की होगी जानकारी

असली दवाओं की होगी पहचान
दवाई का नाम और generic नाम का लगेगा पता
ब्रांड का नाम
फार्मा कंपनी का नाम और एड्रेस
दवा का बैच नंबर
दवा का किस दिन हुआ निर्माण
दवा की एक्सपायरी डेट
दवा बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस नंबर

सरकार ने फिलहाल केवल 300 बड़ी फार्मा कंपनी को निर्देश दिया

      आपको बता दें कि सरकार ने फिलहाल केवल 300 बड़ी फार्मा कंपनी को निर्देश दिया है कि वह अपनी दवाओं पर बार कोड लगाएं. इससे असली और नकली दवाओं के बीच आसानी से पहचान की जा सकेगी. यह व्यवस्था 1 अगस्त 2023 से लागू हो जाएगी. इसमें ज्यादातर उन कंपनियों को शामिल किया गया है जिनकी दवाएं सबसे ज्यादा रिटेल भाव में बिकती है. इसमें Allegra , Dolo , Augmentin , Saridon , Calpol और Thyronorm जैसे ब्रांड का नाम शामिल हैं. QR code for medicine

      लोगों के द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार ही यह फैसला लिया

      ध्यान देने वाली बात ये है कि साल 2022 के जून महीने में हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक नोटिफिकेशन जारी करके लोगों से इस मामले पर उनकी राय मांगी थी. QR code for medicine इसके बाद लोगों के द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार ही यह फैसला लिया है. ड्रग और कॉस्मेटिक्स एक्ट के रूल 96 के H2 के मुताबिक अब 300 ड्रग कंपनियों को अपने प्राइमरी और सेकेंडरी पर बारकोड या क्यूआर कोड लगाना जरूरी हो गया है. QR code for medicine

      देशों में नकली दवा का व्यापार बहुत तेजी से फल फूल रहा है

      जानकारी के लिए बता दे की World Health Organisation की रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया के मध्यम और कम आय वाले देशों में नकली दवा का व्यापार बहुत तेजी से फल फूल रहा है. इन देशों में 10 फीसदी मेडिकल के सामान नकली मिलते हैं. QR code for medicine ऐसे में इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है. ऐसे में भारत सरकार का यह कदम आने वाले दिनों में लोगों के लिए बहुत लाभकारी हो सकता है. इससे करोड़ों लोग नकली दवा यूज करने से बच सकते हैं. QR code for medicine

      Related Articles

      प्रातिक्रिया दे

      Back to top button