Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल में 12 नवंबर को डाले जाएंगे वोट और 8 दिसबंर को रिजल्ट
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का डंका बज चूका हुआ है. जी हां आपको बतादे की चुनाव आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को चुनाव की तारीखों की घोषणा की.
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का डंका बज चूका हुआ है. जी हां आपको बतादे की चुनाव आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को चुनाव की तारीखों की घोषणा की. Himachal Pradesh Assembly Election 2022 हिमाचल प्रदेश में एक चरण में चुनाव होगा. 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के अनुसार आपको बतादे कि भारत निर्वाचन आयोग सही तरीके से चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इलेक्शन फेयर और सही तरीके से करवाने का प्रयास करेंगे. कोविड की स्थिति अब बड़ी चिंता नहीं, लेकिन एहतियाती कदम जारी रखे जाएंगे.
चुनाव आयोग ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैम्प, पेयजल एवं छायांकित क्षेत्र व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. कुछ मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. कुछ मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों द्वारा किया जाना है.
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए खास इंतजाम
चुनाव आयोग ने कहा कि 80 साल के ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग, या कोरोना संक्रमित अगर बूथ पर नहीं आ पाते हैं तो उनके घर जाकर वोट ली जाएगी. 80 साल के ज्यादा उम्र के 1.82 लाख मतदाता हैं. Himachal Pradesh Assembly Election 2022 आयोग के कर्मचारी 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए मतदान के लिए घरों में जाएंगे, प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों के बारे में बताया होगा
चुनाव आयोग 3 उद्देश्यों के साथ काम कर रहा है. पहला मुक्त, निष्पक्ष, समावेशी, सुलभ और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराएं जाएं. दूसरा परेशानी मुक्त और आरामदायक मतदान का अनुभव मिले और तीसरा अधिकतम मतदाता भागीदारी हो. आयोग ने कहा कि मतदाता उम्मीदवार के बारे में केवाईसी एप से जान सकते हैं. Himachal Pradesh Assembly Election 2022 इसके अलावा अगर राजनीतिक दल आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को उतारती है तो पार्टी को ये बताना होगा कि ऐसी क्या बाध्यता थी कि ऐसे उम्मीदवारों को चुनना पड़ा. ये उनको अपने सोशल और प्रिंट मीडिया के जरिए बताना होगा.
Himachal Pradesh Assembly Election 2022 के समीकरण
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं. राज्य में फिलहाल में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी को सत्ता में बरकरार रखने के लिए पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेता मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस भी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. इन दोनों के बीच इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत झोंके हुए हैं. हिमाचल सदन का कार्यकाल 8 जनवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है.
हाल ही में एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर की टीम ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया था. जिसके अनुसार हिमाचल प्रदेश में बीजेपी वापसी कर रही है. ओपिनियन पोल के आंकड़े में बीजेपी को 37-45 सीटें मिलने का अनुमान है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 21-29 सीटें मिलने का अनुमान है. 2017 में कांग्रेस को 21 सीटों पर विजय हासिल हुई थी. ओपिनियन पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 0-1 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य को 0-3 सीटें मिला सकती हैं. ओपिनियन पोल में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 34 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 10 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. वहीं 11 प्रतिशत अन्य को मिल रहा है.